RAW milk use: चेहरे में पड़े दाग, धब्बे को चुटकियों में हटाए कच्चा दूध, जानिए 3 तरीके
विटामिन ए त्वचा को हाइड्रेट करता है, मुंहासों और निशानों को रोकता है, और आपके चेहरे को एक प्राकृतिक चमक देने के लिए त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है। खनिज पदार्थ: कच्चा दूध सोडियम, पोटैशियम और कैल्शियम से भरपूर होता है। ये खनिज त्वचा को कसते हैं, त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हैं और त्वचा को जवां बनाए रखते हैं।
चहरे में कच्चा दूध लगाने के इतने फायदे होते है कि अआप गिनते रह जायेगे। कच्चा दूध न केवल हमारी skin को मोश्चराइज करता है बल्कि स्किन की डेड स्किन को बाहर फेंकता है। आइए Mystrikeway के लेख के माध्यम से जानते है कि कैसे कच्चा दूध में हम अपनी त्वचा में निखार ला सकते है।
हर कोई glowing, शाइनिंग, चमकदार अपनी स्किन को चाहता है ऐसे में हम भारतीय बहुत महंगे महंगे product और cosmetics के समान use करते है जो बहुत महंगे होते है जिस हर कोई afford नही कर सकता है। ऐसे में हम कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके अपनी त्वचा में निखार ला सकते है। इन मंहगे और ब्रांडेड प्रोडक्ट का use जब तक हम करते है तब तक इफेक्टिव रहता है। ये महंगे महंगे product हमारी स्किन में बहुत से साइड effects छोड़ जाते है जिससे हमारी स्किन पहले से और dull तथा काली पड़ जाती है।
प्राचीन समय में ये न तो महंगे महंगे product थे। तो आपको पता है ये सब अपनी स्किन का कैसे ख्याल रखते थे। जी हां, ये सब लोग होममेड remedies का इस्तेमाल करते थे। इन्ही में से है एक कच्चे दूध का स्किन के लिए इस्तेमाल।
कच्चा दूध में लैक्टिक acid पाया जाता है, जो हमारी स्किन को हाइड्रेड और मॉश्चराइज करता है। कच्चा दूध हम सबके घर में आसानी से मिल जाता है।
कच्चे दूध का इस्तेमाल हमारी टी त्वचा में बहुत से समस्यायों को दूर करता है जैसे कि आइए जानते है 3 तरीको के बारे में कैसे अपनी स्किन में अप्लाई करे:
कच्चा दूध और बेसन का इस्तेमाल:
कच्चा दूध और बेसन का इस्तेमाल हम फेसपैक के रूप में इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए हमे एक बाउल में एक स्पून बेसन की मात्रा ले और उसमे 3से 4 spoons कच्चे दूध को तब तक डालते जाय जबतक एक स्मूथ पेस्ट बनकर तैयार n ho जाय। फिर आप इस पेस्ट को फेसपैक के रूप में सोने से पहले रात में अप्लाई कर सकते है। सुबह नॉर्मल पानी से फेसवॉश kr ले।ऐसा आप बेहतर परिणाम के लिए सप्ताह में 2 बार करे ।
कच्चा दूध और शहद का इस्तेमाल:
इस रेमेडी को हम toner ke रूप में इस्तेमाल कर सकते है । इसके लिए आप कच्चे दूध में शहद की कुछ बूंदे डालकर अच्छे से मिला ले। आपका टोनर बनकर ready है। आप इसे मॉर्निंग में as a toner यूज कर सकते है। इसे आप फ्रिज me store kr सकते है। बेहतर परिणाम के लिए सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करे।
कच्चा दूध और हल्दी का इस्तेमाल: चूंकि हल्दी में बहुत से एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते है हल्दी का उपाय Beauty प्रोडक्ट के इस्तेमाल में किया जाता है। आयुर्वेद में हल्दी का ब्यूटी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल बहुत किया जाता है। इसके लिए एक बाउल में थोड़ा दूध की मात्रा आवश्यकतानुसार निकाल ले फिर उसमे एक pinch हल्दी डाल दे । दोनो को अच्छे से मिक्स कर ले। फेसपैक के रूप में इसे आप सप्ताह में दो से 3 बार इस्तेमाल कर सकते है।
Comments
Post a Comment