Benifits of coconut oil: अगर आपकी भी स्किन ड्राई हो गई है ,तो इन 4 तरीको से अप्लाई करे ये अमृत तेल
सर्दियों में अक्सर हम सब अपनी स्किन को लेकर चिंतित रहते है क्योंकि स्किन में ड्राइनेस और दाग धब्बे हो जाते है। महंगे महंगे ब्रांड के beauty products और costmetic के product तो हमारी स्किन में असर तो कर जाते है। लेकिन ये branded product तबतक ही असर करते है जबतक उनका हम use करते है। एक समय बाद न उपयोग करने पर स्किन में साइड effects हो जाते है।जिस कारण से हमारी स्किन पहले से और dull दिखने लगती है। चेहरे पर नारियल तेल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद गुण स्किन को बेहतर बनाने और दाग-धब्बे आदि को कम करने का काम करते हैं। आप रात में सोने से पहले चेहरे पर नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा सुबह के समय भी नहाने से पहले इसका इस्तेमाल करने से स्किन ताजी और चमकदार बनी रहती है। सूरज की रोशनी के प्रभाव(sunburn) से बचाने के लिए भी किया जाता है।और स्किन का ग्लो बढ़ाने के लिए भी नारियल के तेल का इस्तेमाल बहुत उपयोगी है। आइए Mystrikeway के इस लेख में हम जानते हैं कि चेहरे पर नारियल तेल लगाने के फायदे के बारे में। ...