Posts

Showing posts from November 29, 2022

kanpur Regency hospital news: ऐसा क्या हुआ , कि अचानक रीजेंसी के मालिक के बेटे को थाईलैंड (थाईलैंड) से वापस हो regency में hospitalized होना पड़ा

Image
यूपी में पहली बार 3 जिलों की पुलिस ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर, 60 मिनट में तय की 150 मिनट की दूरी  कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल के मालिक के बेटे डॉक्टर अभिषेक थाईलैंड में घायल हो गए थे. उन्हें लाने के लिए लखनऊ, उन्नाव और कानपुर पुलिस ने मिलकर तैयारी की. यूपी का यह पहला ऐसा मामला है, जिसमें इस तरह का 75 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. इसके बाद ढाई घंटे का सफर एक घंटे में ही पूरा कर लिया गया. कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल के मालिक के बेटे डॉक्टर अभिषेक कपूर को इलाज के लिए ले जाते परिजन  कानपुर का कोइ रहने वाला और उसे कानपुर के रिजेंसी हॉस्पिटल (Regency hospital) के बारे में पता हो ऐसा शायद ही होगा। कानपुर के  रीजेंसी अस्पताल के मालिक डॉ. अतुल कपूर के बेटे डॉक्टर अभिषेक कपूर थाईलैंड में घायल हो गए. है उसे गंभीर हालत में एयरलिफ्ट करके रविवार को पहले दिल्ली और फिर वहां से लखनऊ लाया गया. इसके बाद उन्हें कानपुर लाने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट से कानपुर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. । यह पहला ऐसा मामला है, जिसमें इस तरह का 75 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. इसके बा...