Trending news: फार्नेंसिक जांच के लिए भेजे गए , श्रद्धा के महरौली जंगल में पाए गए दो अंग
shradhya walker और aftab poonavala की hate story' se शायद ही कोई न वाकिफ हो, Delhi Shraddha Walker Murder श्रद्धा हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने आरोपित आफताब अमीन पूनावाला और श्रद्धा वालकर के कपड़े आफताब के फ्लैट से बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं। वहीं पुलिस को महरौली के जंगल में दो हड्डियां भी मिली हैं। दरिंदगी की ऐसी शर्मनाक हरकत की जिसको सुनकर पूरी रूह कांप उठती है" कि कैसे कोई इतना बेरहम हो सकता है। अपनी ही प्रेमिका के 35 टुकड़े कर दे" आज पूरा देश सहमा हुआ हुआ है और तरह तरह की मांगे कर रहे है सरकार से। हम बात कर रहे वह श्रद्धा वॉकर और आफताब अमीन पूनावाला की love story जिसका अंत 35 टुकड़े करके होता है। और उसी शव के 35 टुकड़े को 30 दिन tk महरौली और झपरपुर के जंगलों में ले जाकर रात 2और 3 के बीच उछाल kr फेकना और फिर घर वापस आकर सो जाना । यही रूटीन 30 दिन चलाना। सुनकर रूह सिहर उठती है कि कैसे और किस हथियार से अपने love के टुकड़े किए होंगे। जरा सी भी दया नहीं आए होगी। आइए बात करते है श्रद्धा वॉकर हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने आरोपि...