गोरा होने की 5+ नाइट क्रीम Night Cream ! mystrikeway
Top 5+ night
शायद ही कोई ऐसी महिला हो चाहे वह कामकाजी अथवा housewife हो, स्मार्ट, beautiful दिखना न चाहती हो। यानी हर कोई सुन्दर, आकर्षक और स्मार्ट दिखना चहता है। लेकिन ऐसा कुछ लोगो के साथ ही होता है। इसके लिए महिलाएं विभिन्न प्रकार के home remedies,beautihacks को अपनी स्किन पर आजमाती है।
creams for fairness
ये बात बिलकुल सत्य है home remedies आपके चेहरे पर ग्लो ला सकती है। लेकिन ये बात भी है कि आज की भागदौड़ की जिंदगी में हमारे पास इतने सारे काम होते है कि हमें फुर्सत ही कहा है इन घरेलू नुक्सो को try करने की।
ये घरेलू नुकसो को रेगुलर uses से एक अच्छा टाइम के बाद असर दिखता है।
बच्चो को संभालना, घर के सारे कामकाज को निपटाना husband और बच्चो के लिए टिफिन तैयार करना किसी औरत के लिए एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। और अगर आप working women है, तो कहा फुर्सत है आपको अपने ऊपर ध्यान देने की।
कैसे करे एक सही क्रीम का चुनाव
चेहरे के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौनसी है? ये सवाल तो हर किसी के मन में use करने के पहले आता होगा।इस सवाल का जवाब आपको mystrikeway लेख में मिलने वाला है। साथ ही हम हमारे पाठकों को इस जानकारी से अवगत कराएंगे कि आपको अपनी त्वचा के अनुसार एक सही night क्रीम का चुनाव कैसे करना है।
साइंस के अनुसार ये बात मन में अवश्य आती होगी कि हमारे शारीर की त्वचा का रंग अलग अलग क्यों होता है। हमारे शरीर में मेलेनिन नामक पिगमेंट होता है। जो हमारी स्किन काली या गोरी होना सुनिश्चित करता है। जब इसकी निर्मिति मात्रा हमारे शरीर मे ज्यादा मात्रा में होती है तब हमारी स्किन सांवली या काली हो जाती है, और कम निर्मिति होने पर गोरी हो जाती है।
अनुवांशिकता भी हमारी स्किन सांवली या गोरी होने में महत्वपूर्ण भुमिका निभाते है। माता पिता के या आपके पूर्वज के जींस के अनुसार बच्चे का कलर डिसाइड होता है।
जानकारी के लिए आपको बता दू, skin type में हमारी स्किन 3 types की होती है.....
Normal skin,dry skin और oily skin.
किसी भी प्रॉडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले आपको अपनी स्किन टाईप को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि हर cream अलग अलग स्किन के लिए special तैयार की जाती है। अपनी स्किन टाईप को clarified करने के लिए आप dermologists की मदद ले सकती है।
Mystrikeway के इस लेख के माध्यम से हम बताने जा रहे है, 5+best night creams के बारे में। साथ ही इस लेख के पाठको को इस बात से अवगत कराएंगे कि कौन सी क्रीम किस टाइप कि skin के लिए बेहतर होगी।
गोरा होने की 5+ night creams, कौन सी है?
1. Olay night cream ओले नाईट क्रीम
रैंकिंग और rating even मेरे खुद के experience के आधार पर सबसे पहले गोरे होने की क्रीम में olay night cream का नाम सबसे पहले आता है। यह night cream अंतरराष्ट्रीय best selling company में पहले स्थान पर आती है। Olay night cream में विटामिन C,vitamin Eऔर ग्रीन टी जैसे पोषक तत्त्व मौजूद होते हैं। ग्रीन टी त्वचा को पोषण देने के लिए अच्छा हाइड्रेड प्रदान करता है । ओले night cream त्वचा को साफ सुथरी बनाता है।
Olay night cream में मौजूद तत्व उम्र बढ़ने के साथ संकेतो से स्पष्ट रुप से लड़ती है।
इस क्रीम का इस्तेमाल specially महिलाओ की स्किन को ध्यान में रखकर बनाया गया है। स्किन टाईप की बात करे तो यह normal और dry स्किन वाले लोगो के लिए काफी बेहतर होगी।
विटामिन B 5 एंटीफलेमेटरी तत्व है, जो त्वचा में कोलाजन के स्तर को बढ़ाता है। और मुहांसे को खत्म कर देता है। त्वचा को मुलायम और फेयरी बनाता है।
वही पर उपस्थित विटामिन B 3 त्वचा में नमी लाता है।dead कोशिकाओं को दूर कर नई कोशिकाओं को पनपने में सहायता करता है।
Olay night cream ke फायदे:
. अंतरराष्ट्रीय best seller company है, एक विश्वसनीय ब्रांड है।
. Skin tone को ब्राइट रखती है।
. Antioxidant और एंटी imphlematroy गन होते है।
. रेडिकल्स से बचाता है।
नुकसान:
. थोड़ी costly।
. Market फेक प्रोडक्ट ज्यादा उपलब्ध है।
Product link on Amazon
2. लेक्मे एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडियन्स नाईट क्रीम
Lakme Absolute Perfect Radiance night cream
बेहतर रिजल्ट के मामले में दूसरे नंबर में लेक्मे एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडियन्स नाईट क्रीम
Lakme Absolute Perfect Radiance night cream आती है। लेक्मे एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडियन्स नाईट क्रीमLakme Absolute Perfect Radiance night cream बहुत ही फेमस क्रीम है ।इसका इस्तेमाल बहुत लोग करते है। इस क्रीम की खासियत यह है कि ये आप की बेजान त्वचा को repair करती है। अगर त्वचा रूखी है तो उसको मुलायम करती है। त्वचा पर अगर पिम्पल्स के निशान है उनको भी धीरे धीरे हल्का कर देती है और चेहरे की अंदुरुनी चमक को निखार देती है। अगर आप अच्छे परिणाम चाहते है तो आप को इसका इस्तेमाल रोज करना होगा। ये क्रीम बहुत ज्यादा महगी नहीं है। ५० ग्राम के पैक में ये क्रीम आती है। इसकी पैकिंग भी बहुत अच्छी है।
यह क्रीम तीनों प्रकार के स्कीन के लिए फायदेमंद है।
लेक्मे एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडियन्स नाईट क्रीम के फायदे:
. झाईयाँ को दूर करेगी
. दाग धब्बे कम करेगी
. कालापन दूर करेगी
. त्वचा को मुलायम बनाएगी
. चेहरे की चमक बढ़ाएगी
. कम दाम।
Product link on Amazon
Buy on Amazon:
-
Experience के आधार पर तीसरे नंबर परसेटाफिल ब्राइटनिंग नाईट कम्फर्ट क्रीम cetafil brightining night comfort Creamआती है।
संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, जापान और सिंगापुर सहित 8 देशों में 17 नैदानिक अध्ययनों के साथ व्यापक रूप से परीक्षण की गयी यह सेटाफिल ब्राइटनिंग नाईट कम्फर्ट क्रीम आपके ऑयली मुंहासों वाली त्वचा के लिए एकदम सही क्रीम है।
यह क्रीम ऑयली स्कीन वाली महिलाओ के लिए फायदेमंद है।
हमें इस नाईट क्रीम में समुद्री डैफोडील्स, नियासिनमाइड और Hyaluronic एसिड के विशेष गुणधर्म मिलते है। यह एक अद्भुत क्रीम है जो स्किन पिग्मेंटेशन कम करके चेहरे पे अच्छा निखार लाती है। डैफोडिल एक प्राकृतिक पौधे के अर्क से बना है जो त्वचा के रंग को बेहतर बनाने और काले धब्बों को कम करने में मदद करता है।
नियासिनमाइड, जिसे आमतौर पर विटामिन बी 3 के रूप में जाना जाता है, त्वचा की जलन और लालिमा को कम करता है। यह काले धब्बों को हल्का करने में भी मदद करता है। Hyaluronic एसिड इस क्रीम में प्रमुख भूमिका निभाता है जो स्किन रिपेयर करके उसे रिंकल फ्री करके स्किन एजिंग कम करता है। यह आपके लिए सबसे अच्छी गोरा होने की क्रीम बन सकती है।
सेटाफिल ब्राइटनिंग नाईट क्रीम के फायदे :
. स्किन पिग्मेंटेशन की समस्या को खत्म।
. व्यापक रूप से परीक्षण की गयी क्रीम
. ऑयली मुंहासों वाली सेंसिटिव त्वचा के लिए परफेक्ट।
. काले धब्बे कम करके स्किन एजिंग में सुधार
. डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा प्रमाणित
नुकसान:
थोड़ी महंगी है।
Product link
4. बायोटेक नाईट क्रीम biotech night cream
Buy on Amazon
यह क्रीम basically महिलाओ की स्किन टोन को ध्यान में रखकर बनाया गए है। 4 वें नंबर पर उपस्थित यह क्रीम ड्राई स्किन के महिलाओ के लिए है। नॉर्मल स्किन वाले भी use कर सकते है। आप इस क्रीम को चेहरे और गर्दन में निखार लाने के लिए कर सकते है। पूरे शरीर को गोरा रखने के लिए बॉडी lotion के रुप में कर सकते है।यकीन मानिए आप इसे एक रात में ट्राई कर परिणाम देख सकते है।
इस क्रीम में उपस्थित बादाम और सूरजमुखी तेल, गाजर के बीज का अर्क हमारी स्किन के बहुत फायदेमंद होती है ।बादाम रोम छिद्रों को रिपेयर करता है। इस क्रीम में गेंहू के शुद्ध तेल की मात्रा उपस्थित होती है। यह सौंदर्य को निखरकर अंदूरानी चमक को बाहर लाता है।
बायोटेक नाईट क्रीम biotech night cream ke fayade:
. इस cream में एंटीऑक्सीडेंट के साथ फार्मिंग गुण है।
. कालेपन को दूर करता है।
. रोम छिद्रों को भरता है।
. एंटी अमेजिंग क्रीम।
नुकसान:
. ऑयली स्किन के लिए नहीं।
. Only for woman।
Product link:
5. Plum Green Tea Renewed Clarity Night Gel प्लम ग्रीन टी रिन्यूड क्लैरिटी नाईट जेल
Buy now:
यह cream dry skin के लिए फायदेमंद है।
5 वें नंबर पर Plum Green Tea Renewed Clarity Night Gel का नाम आता है।
चेहरे के लिए 5 वी सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है इस सवाल का जवाब यह प्लम ग्रीन टी रिनीवड क्लियरिटी नाइट जेल क्रीम हो सकता है। हमें इस नाईटजेल क्रीम में ग्रीन टी एक्सट्रक्स, एलोवेरा, मुलेठी, ग्लायकोलिक एसिड और आर्गन ऑइल के विशेष गुणधर्म मिलते है।
यह एक एफडीए प्रमाणित, खनिज तेल मुक्त, एसएलएस मुक्त, क्रूरता मुक्त और पैराबेन मुक्त फार्मूला है,जो हमारी त्वचा में अच्छी तरह समा जाती है और त्वचा को हाइड्रेट और स्वस्थ बनाती है। जेल आधारित यह नाइट क्रीम मुंहासे वाली त्वचा के लिए सबसे उपयुक्त साबित होती है।
एंटीऑक्सीडेंट ग्रीन टी के अर्क से भरपूर जो एक्ने और मुंहासों के निशानों को दूर करने में मदद करता है और त्वचा को चमकदार, शाइनी बनाता है। आर्गन ऑयल के अर्क जो संतुलित हाइड्रेशन प्रदान करते हैं, और आपकी त्वचा में रात भर नमी बनाए रखने में मदद करते हैं। यह गैर-कॉमेडोजेनिक स्किन केयर फार्मूला आपको फेयर एंड ग्लोइंग लुक देने में कामयाब होगा।
प्लम ग्रीन टी नाईट जेल क्रीम के फायदे:
. त्वचा को चमकदार, शाइनी बनाती है
. संतुलित हाइड्रेशन प्रदान करती है
. मुंहासे वाली त्वचा के लिए बहुत उपयुक्त है
. त्वचा में तेजीसे अवशोषित होती है
.एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर
. सभी स्किन टाइप में असरदार
. ब्लैक स्पॉट कम होकर स्किन इवन टोन बनती है
नुकसान
. खनिज तेल की उपस्थित मात्रा स्किन को ऑयली बना सकती है।
Product link:
6. हिमालय हर्बल रेविटालीजिंग नाईट क्रीम himalya herbal revitaleezing night cream
Buy now:
Customer ratings के आधार पर देखे तो 6 वें नंबर पर हिमालया की हर्बल रेविटालीजिंग नाईट क्रीम himalya herbal revitaleezing night cream
आती है। यह क्रीम बेस्ट 5+ क्रीम में से एक है । हिमालय हर्बल रेविटालीजिंग नाईट क्रीम himalya herbal revitaleezing night cream तीनों टाइप्स के स्किन के लिए है।
इस क्रीम की खासियत यह है कि इस क्रीम में टमाटर और whitelines की भरपूर मात्रा पाई जाती है।
इस क्रीम की एक ओर खासियत कि इस क्रीम का इस्तेमाल पुरुष और महिलाएं दोनो कर सकते है।दिन भर की प्रदूषित धूल मिट्टी से जमी स्किन में चिकनाहट को हटाकर ग्लोइंग और हल्का बनाता है। साथ ही त्वचा को आराम प्रदान करता है। स्किन ग्लो को बाहर लाता है।
हिमालय हर्बल रेविटालीजिंग नाईट क्रीम के फायदे :
. टमाटर में फ्लेवोनॉयड और Alfa hydroxi acid गुण पाए जाते है, जो त्वचा को glow प्रदान करता है।
. White Lily फूल में उपस्थित antioxidant की उपस्थित मात्रा त्वचा को जवां रखती है।
. तीनों टाइप्स स्किन के लिए फायदेमंद।
नुकसान:
बजट friendly और हिमालया ब्रांड एक नेचुरल ब्रांड है। उपयोग की दृष्टि से कोई नुकसान नही है।
Product link:
आगे और पढ़े.....
आशा है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और इस बात का पता चल ही गया होगा कि कौन सी क्रीम अपनी स्किन टाइप के अनुसार अपने लिए गोरा होने की नाईट क्रीम चुने। आगे हम अब नाईट क्रीम के इस्तेमाल का तरीके के बारे में जानकारी लेते है।
नाईट क्रीम के इस्तेमाल का तरीका How to use Night Cream
कोई भी स्किन केयर प्रोडक्ट तभी काम करता है जब उसका सही जानकारी के साथ इस्तेमाल किया जाए। अधूरी जानकारी आपको परेशानी में डाल सकती है ऐसे में लाभ की बजाय नुकसान का खतरा होता है। नाइट क्रीम लगाने का भी एक तरीका होता है, यह जानना भी बेहद जरूरी है। तभी हम इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकते हैं।
रात को सोने से आधा घंटा पहले नाइट क्रीम लगाएं।
आपकी स्किन अगर ऑयली है तो ऑयल फ्री नाइट क्रीम लगाएं. अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो एक भारी क्रीम बेस वाली नाइट क्रीम चुनें।
अपने चेहरे से धूल और मेकअप पूरी तरह से हटाने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को माइल्ड क्लींजर से अच्छी तरह धो लें।
फिर कपडे या तौलिये से पोंछ कर अपना चेहरा सुखा लें।
इसके बाद क्रीम दोनों हाथों से पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाकर फैलाएं।
फिर हाथ की उँगलियों से चेहरे की मालिश करें। कभी भी आंखों के आसपास क्रीम न लगाएं।
इस क्रीम को रात भर लगा रहने दें और सुबह ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
सम्बन्धित प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1. गोरा होने की नाईट क्रीम कौन सी है?
उत्तर: ऊपर लिखी गई जिन नाइट क्रीमों के बारेमें बताया गया है।वे सभी night क्रीम के नियमित इस्तेमाल आपको गोरा बनाने का दावा करती हैं।
प्रश्न 2. रातों रात गोरा कैसे हो?
उत्तर: ये कहना बिलकुल अंधेरे में तीर मारने जैसा होगा की कोई रातों रात गोरा हो सकता है। किसी भी क्रीम के बेहतर result के लिए आपको समय लगेगा।यह 1 सप्ताह का समय ले सकती है।आज की जेनरेशन में गोरा होने की सबको चाहत होती है, गोरा होने के लिए मार्केट में बहुत सी क्रीम भी उपलब्ध है ।आप अपने स्किन टाइप के अनुसार किसी एक फेयरनेस क्रीम का चुनाव कर सकते हो।
प्रश्न 3.सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है ?
उत्तर. सभी क्रीम अच्छी होती है। इन creams की कंपनियों ने इनको बनाने के लिए बहुत invesment की है। Best Cream चुनाव करने के लिए आप इसे देख सकते है। अपनी स्किन में परफेक्ट हो वही क्रीम बेहतर होगी।
प्रश्न 4. लड़कियों के लिए बेस्ट क्रीम कौन सी है?
उत्तर. Olay night cream थोड़ी costly जरूर है । ऑयली night Cream महिलाओ की स्किन टोन को ध्यान में रखकर बनाया गई है। काफी अच्छा result यह क्रीम देती है।
Comments
Post a Comment