kanpur Regency hospital news: ऐसा क्या हुआ , कि अचानक रीजेंसी के मालिक के बेटे को थाईलैंड (थाईलैंड) से वापस हो regency में hospitalized होना पड़ा




यूपी में पहली बार 3 जिलों की पुलिस ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर, 60 मिनट में तय की 150 मिनट की दूरी 
कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल के मालिक के बेटे डॉक्टर अभिषेक थाईलैंड में घायल हो गए थे. उन्हें लाने के लिए लखनऊ, उन्नाव और कानपुर पुलिस ने मिलकर तैयारी की. यूपी का यह पहला ऐसा मामला है, जिसमें इस तरह का 75 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. इसके बाद ढाई घंटे का सफर एक घंटे में ही पूरा कर लिया गया.
कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल के मालिक के बेटे डॉक्टर अभिषेक कपूर को इलाज के लिए ले जाते परिजन 

कानपुर का कोइ रहने वाला और उसे कानपुर के रिजेंसी हॉस्पिटल (Regency hospital) के बारे में पता हो ऐसा शायद ही होगा।
कानपुर के  रीजेंसी अस्पताल के मालिक डॉ. अतुल कपूर के बेटे डॉक्टर अभिषेक कपूर थाईलैंड में घायल हो गए. है उसे गंभीर हालत में एयरलिफ्ट करके रविवार को पहले दिल्ली और फिर वहां से लखनऊ लाया गया. इसके बाद उन्हें कानपुर लाने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट से कानपुर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. ।

यह पहला ऐसा मामला है, जिसमें इस तरह का 75 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. इसके बाद डॉक्टर ने रीजेंसी में सफलतापूर्वक स्पाइनल सर्जरी की. डॉ. अतुल कपूर ने बताया कि वे परिवार के साथ थाईलैंड गए हुए थे. वहां उनका बेटा दुर्घटनावश गिर गया. इसकी वजह से बेटे की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है. 

आनन-फानन में एयर एंबुलेंस से अभिषेक को दिल्ली लाया गया और वहां से लखनऊ ले जाया गया. लखनऊ से सकुशल और तेजी से कानपुर पहुंचने के लिए पुलिस से मदद मांगी गई. पुलिस ने तुरंत मदद की. इसके बाद रात करीब 11 बजे अभिषेक का ऑपरेशन किया गया, जो सफल रहा.।

शामिल जिले की पुलिस: 

लखनऊ, उन्नाव और कानपुर पुलिस ने मिलकर बनाया ग्रीन कॉरिडोर।
लखनऊ पुलिस एंबुलेंस को लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से एस्कॉर्ट करते हुए कानपुर ले आई. कानपुर पुलिस उसे गंगा बैराज के रास्ते रीजेंसी ले गई. इस दौरान 3 जिलों की पुलिस को अलर्ट किया गया था. रास्ते में लखनऊ, उन्नाव और कानपुर के तमाम थानों में तैनात पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस के लिए सुरक्षित रास्ता मुहैया कराया.


सभी चेक प्वाइंट और चौराहों पर पुलिस जवानों की तैनाती कर रास्ता पहले ही खाली कर दिया गया था. अमौसी हवाईअड्डे से एएलएस एंबुलेंस के सामने पुलिस एस्कॉर्ट, फिर उसके बाद पुलिस की दो बाइकें सड़क को खाली करती चली गईं.

ढाई घंटों का सफर एक घंटे में पूरा 

अमौसी एयरपोर्ट से रीजेंसी अस्पताल की दूरी करीब 75 किलोमीटर है. सामान्यतौर पर इस दूरी को तय करने में 150 मिनट यानी ढाई घंटे का समय लगता है. मगर, रविवार की शाम लखनऊ, उन्नाव और कानपुर की पुलिस की मदद से इस दूरी को तय करने में महज एक घंटे यानी 60 मिनट का समय लगा. ग्रीन कॉरिडोर के कारण एयरपोर्ट से रीजेंसी पहुंचने में डेढ़ घंटा कम समय लगा.




 


Read more: https://mystrikeway.blogspot.com/2022/11/amazing-facts-about-women-in.html?m=1 https://mystrikeway.blogspot.com/2022/11/tomato-facepack.html?m=1

Comments

Popular posts from this blog

Amla eating Benifits for pregent women: ( तो इसलिए हमारी डाक्टर pregency में Amla खाने की सलाह देती है।

Coconut oil for face in winter करीना कपूर की तरह आप भी चाहती है ग्लो तो आज ही beauty प्रोडक्ट में आज ही शामिल करे ये तेल