sania Mirza _shoiab malik news तलाक की खबरों के बीच सानिया और शोएब ने खेला बड़ा खेल, लॉन्च करेंगे The Malik _Mirza show

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को शायद ही कोई न जानता हो। सानिया मिर्जा एक ऐसी शक्स है जिन्होंने भारत का नाम देश विदेश में रोशन किया है। आपको बता दे सानिया मिर्जा की प्रोफेशनल लाइफ से तो सब कोई लगभग वाकिफ होगा परंतु पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ लोग वाकिफ होंगे।

साल 2010में सानिया मिर्जा पाकिस्तानी क्रिकेटर शोयाबमालिक के साथ सात फेरों में बंध गई थी। दोनो की शादी हैदराबाद में शाही ढंग से सम्पन्न हुई। दोनो कपल के बीच एक उनका बेटा

 
इजहार है। दोनो कि शादी को 12 साल हो गए है। हाल ही में दोनो की तलाक की खबरे फैली हुई थी। बता दे आपको दोनो की तलाक (divorce) का कारण पाकिस्तानी actress आयशा उमर का बीच में entry लेना बताया जा रहा है।
परंतु आयशा उमर के दिए गए interview में इस खबर को अफवाह (rumors) होना बताया है।

आइए जानते है actress ने क्या कहा " 
         हम दोनो काफी अच्छे दोस्त है। वो दोनो खुश रहे यही चाहती हूं। हम दोनो एक दूसरे का काफी ख्याल रखते है।"

हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि दोनो दुबई में अलग अलग रह रहे है। सानिया दुबई में इजहार के साथ अपना वक्त काट रहे है तो वही शोएब पाकिस्तान के कराची और सियालकोट में रह रहे है। सानिया ने इस मामले में चुप्पी साधी है और कहा है कि यह हमारा निजी मामला है।

हाल ही में सानिया ने इंस्टाग्राम में अपने बेटे के साथ ही पोस्ट कर रही है या अकेले अपनी पिक्स डालती है।
इंस्टाग्राम की सानिया की इस पोस्ट ने और तहलका मचा दिया कि उन्होंने इंस्टा मे पोस्ट किया है कि टूटे दिल कहा जाती है।


दोनों अपने रिश्ते को लेकर चल रही तलाक की अफवाहों के बीच एक पाकिस्तानी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के लिए शो की मेजबानी करेंगे। नेटफ्लिक्स के स्थानीय संस्करण स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म उर्दूफ्लिक्स ने रिलीज के महीने की घोषणा करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की है। भले ही शो की सही तारीख की घोषणा नहीं की गई हो, लेकिन ये तय हो गया है कि शो दिसंबर में प्रसारित किया जाएगा।




अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो कमेंट करे, शेयर करे।



Comments

Popular posts from this blog

Amla eating Benifits for pregent women: ( तो इसलिए हमारी डाक्टर pregency में Amla खाने की सलाह देती है।

Coconut oil for face in winter करीना कपूर की तरह आप भी चाहती है ग्लो तो आज ही beauty प्रोडक्ट में आज ही शामिल करे ये तेल

kanpur Regency hospital news: ऐसा क्या हुआ , कि अचानक रीजेंसी के मालिक के बेटे को थाईलैंड (थाईलैंड) से वापस हो regency में hospitalized होना पड़ा