Facepack: अगर आप भी चाहती है ऐश्वर्या रॉय जैसा निखार तो आज ही apply kre अपने चेहरे पर
त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हम में से ज्यादातर लोग तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग करते हैं, ये स्किन care products इतने महंगे महंगे होते है कि हममें से काफी लॉग afford नही कर पाते है। लेकिन उनमें से ज्यादातर प्रोडक्ट्स केमिकल से भरे होते हैं, जिससे ये आपकी त्वचा को फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए आज हम आपको kitchen में इस्तेमाल किए जाने वाले पदार्थों से बना honemade फेसपैक, जिसको apply करने से हमारी खूबसूरती में चार चांद लग जाते है।
जी हां,हम बात कर रहे है दही और बेसन से बने facepack के बारे मे। आप जानते हैं, चेहरे पर बेसन और दही लगाने से न सिर्फ त्वचा की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है, बल्कि यह कॉम्बिनेशन आपको एक साफ और दमकती त्वचा पाने में भी मदद कर सकता है। कील मुंहासे, दाग-धब्बे और एजिंग के लक्षणों को कम करने के लिए यह एक प्रभावी उपचार है। इस लेख में हम आपको चेहरे पर दही और बेसन लगाने के फायदे (Benefits Of Besan And Curd For face In Hindi) और इस्तेमाल का तरीका बता बता रहे हैं।
जरूरी बाते:
. Dag धब्बा हटाता है।
. त्वचा में नमी hydrate रखता है।
. चेहरे पर नजर आने लगता है निखार।
.
Skin Care: आजकल बाजार में बहुत से skin care , Beauty products कंपनियों के ब्रांड में उपस्थित है। जिसमे बहुत से केमिकल होते है। जो हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचाते है। इसलिए हम घर पर ही नेचुरल तरीको से अपनी त्वचा को दमकदार बना सकते हैं। जिसे बनाना है बेहद ही आसान ।
बेसन में पाए जाने वाले गुण: बेसन में antioxidant और बैक्टिरियल गुण पाए जाते है।जो हमारी त्वचा को हाइड्रेट रखते है
बेसन को apply करने के तरीके:
बेसन का इस्तेमाल आप दो तरीको से कर सकते है:
. टैनिंग के रूप में।
. फेसपैक के रूप में।
टैनिंग के रूप में:
टैनिंग के रूप में आप बेसन का इस्तेमाल कर सकते है। इसे बनाने के लिए आवश्यक ingridiant
.1 चम्मच दही।
.1 चमच बेसन।
. चुटकी भर हल्दी।
.आधा कटा नींबू।
. मिक्सर bowl।
बनाने के लिए सर्वप्रथम मिक्सर में बेसन निकाल कर उसमे क्रमश दही डालकर अच्छी तरह मिलाएं । फिर इसमें नींबू और हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करे और अपने चेहरे पर apply करे। 20 min तक लगा रहने दे।20 min bad muh को से धो ले। चेहरे में डेड स्किन निकल जायेंगे और विषाक्त पदार्थ बाहर हो जायेगे।
इसे बनाने के लिए एक मिक्सिंग बाउल में दो चमच बेसन, और 3 चमच दही मिलाकर अच्छी तरह से एक smooth paste तैयार के ले। अप्लाई करते वक्त ध्यान रहे की आंखों में m लगाए।30 min तक या आप शाम को लगाकर सो जाए। सुबह ठंडे पानी से मुंह धो ले।
हफ्ते में आप इस पैक को तीन बार अच्छा निखार लाने के लिए अप्लाई करें।
संबंधित प्रश्न:
प्रश्न 1. एक हफ्ते में गोरा कैसे हो?
उत्तर. एक हफ्ते में गोरा होने के लिए रोजाना रात दही,बेसन का पैक लगाए।
प्रश्न 2. बेसन के पैक को चेहरे में कितनी देर तक अप्लाई करे?
उत्तर . 30 min तक लगाए रखे फिर ठंडे पानी से मुंह धो ले।
प्रश्न 3. बेसन के पैक को सप्ताह में कितनी बार लगाए?
उत्तर.3 से 4 बार।
Read more...
Comments
Post a Comment